- ग्राम चूरी में नवगठित ग्राम पंचायत का उद्घाटन समारोह आयोजित
- नवनिर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण
न्यूज चक्र, कोटपूतली। क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने रविवार को नवगठित निकटवर्ती ग्राम पंचायत चूरी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। यादव ने ग्राम पंचायत के नवनिर्मित पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं अनावरण पट्टीका का लोकार्पण भी किया। (gramin vikas)

राज्यमंत्री ने भाषण में Gramin Vikas पर दिया जोर
इस मौके पर राज्यमंत्री ने नवनिर्वाचित सरपंच व पंचगणों के शपथ एवं कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में पंचायती राज कांग्रेस पार्टी की देन है। प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने पंचायती राज को मजबुत करते हुए इसका आगाज राजस्थान से ही किया था। देशभर के पाँच राज्यों में राजस्थान भी वह राज्य है जहाँ त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली लागू है। कांग्रेस पार्टी एवं उसकी सरकारों का हमेशा ग्रामीण विकास का ध्येय रहा है। ग्राम पंचायत इसकी महत्वपूर्ण कड़ी है। अतः हम सबको एकजुट होकर सम्पूर्ण ग्रामीण विकास के सपने को साकार करना है। read also: भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर पहुंची कोटपूतली, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार

उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभावान विधार्थियों को सम्मानित भी किया। साथ ही ग्रामीणों से चुनावी मतभेद भुलाते हुए ग्रामीण विकास में आगे आकर सहयोग देने की बात कही। यादव ने कहा कि जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत ये तीनों कडिया राज्य सरकार का सहयोग करें तो शिक्षा, सडक, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को गाँव- ढ़ाणी के कोने-कोने तक पहुँचाया जा सकता है।

इस मौके पर सरपंच अर्जुन लाल ने स्वागत भाषण दिया। ग्रामीणों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस दौरान डॉ. आर. पी. यादव, उपसरपंच कविता देवी, एड. सुभाष यादव, कबुल यादव, इन्द्राज यादव, धर्मवीर यादव, हरिपाल गिरदावर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।
read also: Nirbhaya ने फिर मांगा इंसाफ! क्यों?