‘शुद्ध के लिए युद्ध’ में कोटपूतली पुलिस की बड़ी कार्रवाही
न्यूज चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली पुलिस ने आज सुबह शहर के एक मकान पर दबिश देकर नकली घी बनाकर बेचने वालों को धर दबोचा है। दीपावली से ठीक पहले कोटपूतली पुलिस की इस कार्रवाही पर सब तरफ तारीफ हो रही है।
आपको बता दें कि जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कोटपूतली थाना, एएसपी रामकुमार कस्वां व डीवाईएसपी दिनेश यादव के निर्देशन में बारीकी से निगाह रखे हुए है। कोटपूतली थानाधिकारी महावीर सिंह को जैसे ही नकली घी बनाने वालों के बारे में जानकारी मिली, थाने के सब इंस्पेक्टर रामूसिंह, हैड कानिस्टेबल सतपाल सिंह, महेन्द्र सिंह, कानिस्टेबल जमशेद, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, रामानन्द व महिला कानिस्टेबल नीलम की टीम ने कार्रवाही करते हुए शहर के बालाजी मार्केट के पास से नकली घी बनाकर बेचने वालों को धर दबोचा। पुलिस ने 6 जनों को गिरफ्तार किया है। read also: ओएनएस स्कूल के छः छात्रों का इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए चयन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गुजरात से यहां आकर प्रतिदिन लगभग 2 क्विंटल नकली घी बनाकर आसपास के गांवों में बेच रहे थे। गांव के लोगों को यह बताते थे कि गुजरात में पशु ज्यादा होने के कारण घी सस्ता है। ग्रामीण लोग इनकी बातों व प्रलोभन में आसानी से आ जाते थे। कस्वां ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जयपुर ग्राणीण की ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ की अन्य कार्रवाही

Note- क्या आप घर बैठे कमाना चाहते हैं। लिखिए ब्लाॅगवाणी के लिए। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।