स्कूल परिवार ने छात्रों का किया अभिन्नदन चयनित छात्रों को प्रतिवर्ष मिलेगे 5 साल तक 80
हजार रूपये
न्यूज चक्र, कोटपूतली। कस्बे के डाबला रोड़ स्थित काशीपुरम काॅलोनी के ओम नमः शिवाय स्कूल के छः छात्रों का इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए चयन हुआ है। छात्रों के चयन को लेकर स्कूल में छात्रों का अभिन्नदन समारोह आयोजित हुआ। Read also: पीएम का संदेश- ‘कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक कोरोना के विरूद्ध लड़ाई जारी
विद्यालय के निदेशक रामस्वरूप सैनी ने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों व छात्रों की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप छात्रों का चयन हो सका है। निदेशक सैनी के मुताबिक सत्र 2019-20 में कक्षा 12 में अध्यनरत कुल 34 छात्र-छात्राओं में से छः छात्र- छात्राओं का चयन हुआ है।
प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12 में छात्रा निरू सैनी ने 96.20, हर्ष मंगल ने 95.80, युवराज ने 94.40, सरिता गुर्जर ने 93.40, सुरेन्द्र कुमार सैनी ने 93.40 एवं प्रसान्त सैनी ने 89 प्रतिशत अंक हांसिल किये थे।
चयनित छात्रों को प्रतिवर्ष 80 हजार रूपये लगातार पांच वर्षों तक मिलेगें। जिसमें प्रत्येक छात्र को पांच वर्षों में कुल चार लाख रूपये मिल सकेगें। जिससे ना केवल विद्यार्थियों को आत्मबल मिलेगा। बल्कि चयनित छात्र विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर उच्च पदों पर भी आसीन हो सकेगें। Read Also: राज्यमंत्री ने समिति बैठक में दिए निर्देश, पंचायतों के विकास का खाका तैयार करें सरपंच
Very Good my junior students