न्यूज़ चक्र। राजस्थान में बुधवार को शादियों का ‘अबूझ सावा’ है और राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में करीब 4,000 विवाह समारोह सहित पूरे राजस्थान में इस दिन दसियों हजार शादियां होनी हैं।
बुधवार यानी 25 नवंबर को को देवउठनी एकादशी है। परंपरागत रूप से इसे ‘अबूझ सावा’ कहा जाता है यानी इस दिन शादी विवाह के लिए मुहुर्त निकलवाने की जरूरत नहीं होती। कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के खुलने के बाद यह अपनी तरह का बड़ा अवसर है जब एक ही दिन में हजारों शादियां होंगी। लेकिन सावधान कोरोना के चलते प्रशासन शादियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
जिला प्रशासन ने विवाह समारोह के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को online कर दिया है। जयपुर जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने आमजन से विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना के लिए अपील की है।
उपखण्ड क्षेत्र में 131 विवाह, प्रशासन ने जुटाई जानकारी, नियमों के उलंघन पर होगी कार्रवाही
कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने उपखंड स्तर पर वैवाहिक कार्यक्रमों की जानकारी जुटाई है। आपको बता दें कि वैवाहिक कार्यक्रम के लिए उपखंड कार्यालय में जानकारी देकर अनुमति लेनी होगी। वैवाहिक कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन जैसे फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर की उपलब्धता का ख्याल रखना है, इसके उल्लंघन पर प्रशासन ने भारी जुर्माने का प्रावधान किया है।