कोटपूतली । स्थानीय थाना पुलिस ने दो दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी के चालानशुदा मामलों में हिस्ट्रीशीटर अपराधी व थाने के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में व डीएसपी संध्या यादव के सुपरविजन में थाना अधिकारी सवाईसिंह के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सुशीला, एएसआई शक्ति सिंह, हैड कांस्टेबल शमशेर सिंह, मुकेश, धर्मपाल, दयाराम व मंगल की टीम गठित की गई।
टीम द्वारा अनेक सुचनाओं का संकलन कर थाने के हिस्ट्रीशीटर सक्रिय अपराधी फरार वारंटी याकुब उर्फ किटाणु पुत्र सुल्तान खां जाति फकीर निवासी पुराना भोमियां, म्याउ वाली ढाणी तन कोटपूतली को गिरफ्तार किया है।